यातायात रुट डाइवर्ट

यातायात रुट डाइवर्ट*_

*दिनांक 06.03.2019* को *परेड ग्राउण्ड* में आयोजित *युवा उत्तराखण्ड उद्यमिता एंव रोजगार की ओर कार्यक्रम – 2019* के शुभारंभ पर जनपद देहरादून एंव बाहरी जनपदों से वाहनों के आगमन हेतु *रुट / पार्किंग व्यवस्था* निम्नवत रहेगी –
*=============================*
 *रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –*
रिस्पना – धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – ई0सी0 रोड़ – सर्वे चौक पर ड्रॉप कर वापस ई0सी0 रोड़ – आराघर चौक – टी-जक्शन – दामिनी चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क होगें ।

 *थानों से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –*
06 नं0 पुलिया – फव्वारा चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – ई0सी0 रोड़ – सर्वे चौक पर ड्रॉप कर वापस ई0सी0 रोड़ – आराघर चौक – टी-जक्शन – दामिनी चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क होगें ।

 *चकराता रोड़ की ओर से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –*
बल्लुपुर चौक – किशननगर चौक – घण्टाघर – दर्शनलाल चौक –लैन्सडाऊन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक – एम0के0पी0 चौक – गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट तिराहा – रेसकोर्स चौक – बन्नू चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क होगें ।
 *आशारोड़ी से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –*
आई0एस0बी0टी0 – कारगी चौक – पुरानी बाईपास चौक – माता मन्दिर रोड़ – धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – ई0सी0 रोड़ – सर्वे चौक पर सम्बन्धित विभाग के कर्मियों को ड्रॉप कर वापस ई0सी0 रोड़ – आराघर चौक – टी-जक्शन – दामिनी चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क होगें ।
 *राजपुर रोड़ से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –*
राजपुर रोड़, दिलाराम चौक, यू0के0 लिप्टस चौक, बैनी बाजार, सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राउण्ड में पार्क होगें ।

*चौपहिया वाहनों हेतु पार्किंग -*
1. *पवेलियन ग्राउण्ड ।*
2. *डूंगा हाऊस ।*
3. *दून क्लब ।*
4. *लैन्सडाउन चौक के पास खाली मैदान में पार्किंग ( दुपहिया )।*

अतः उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विभागों के वाहन स्वामी / चालकों से अनुरोध है कि अपने वाहनों को उपरोक्त निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।

मुनि की रेती,5 मार्च
गढ़वाल मण्डल विकास निगम और उत्तरखण्ड पर्यटन परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग महोत्सव के छठवें दिन भी योग ,आसन, प्राणायाम की जानकारी योग साधको को दी गयी।आज से गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाने जिसने के उद्देश्य से निगम की प्रबन्ध निदेशिका ज्योति नीरज खैरवाल ने मौके पर व्यवस्था का जायजा लेकर आयोजन समिति को कमी को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये है।गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड से मिले निर्देशानुसार अभ्यास के बाद 1200 योग साधको से 897 योग साधको को योग्य मानते हुये पहले राउण्ड के लिये नामाँकित किया गया ।गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के तीन राउण्ड चलने वाली प्रतियोगिता में योग साधको ने नियमो का पालन करते हुऐ तय सीमा से अधिक अपनी प्रतिभा का जौहर प्रदर्शित करना है।इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करने में गिनीज बुक की 5 सदस्यीय टीम, भारी पुलिस बल, 100 एन सी की कैडेट, डाक्टरो की टीम,फोटोग्राफी ,वीडियोग्राफी,फायर सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
आज योग साधको ने वीरभद्र आसन जो पूर्व में369 लोगो के द्वारा एक साथ 3 मिनट करने का रिकार्ड है उसे यँहा 897 योग साधको ने 3मिनट 30 सेकेंड तक करने में सफलता अर्जित की वही दूसरी और राज कपोत आसन 1मिनट के बजाय 1 मिनट 30 सैकेंड करने का लक्ष्य रखा गया जिसे सभी प्रतिभागियों ने सफलता से पूर्ण किया।वर्ड रिकार्ड टीम द्वारा सभी योग साधको सहित एन सी सी कैडेट, पुलिस टीम सहित निगम कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।आज गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड हेतु योग साधको को वीरभद्र आसन,सेतुबन्द सहित मरमीत पॉज आसन का पूर्व रिकार्ड तोड़ने के लिये आयोजन समिति ने पहल शुरू की।इस सम्बंध में पूर्ण साक्ष्यों के बारीकी से निरीक्षण कर वर्ड रिकार्ड तोड़ने सहित परिणाम की जानकारी प्राप्त होने पर दी जायेगी।आज रिकार्ड के लिए जोआसन योग साधको द्वारा किया गया उनमे वीरभद्र आसन जो पूर्व में 400 योग साधको के द्वारा एक साथ रिकार्ड घोषित हुआ है उसमें 897 योग साधको ने एक साथ लगातार 2 राउण्ड में सफलता के साथ किया है। उसके बाद सेतुबन्द आसन जो पूर्व में 2000 योग साधको का वर्ड रिकार्ड है उसे 897 योगशाला में शामिल साधको ने पूर्ण कर सबका दिल मोह लिया।तीसरा ओर अंतिम आसन राज कपोतआसन पूर्व में285 योग साधको ने एक साथ पूर्ण किया गया है जबकि निगम की और से लगभग 761 प्रतिभागियों ने शामिल होकर अपना जौहर दिखया। इस गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड की तैयारियों को लेकर कल भारी बारिश के बाबजूद भी रात्रि भर प्रतियोगिता के लिए कार्य में जुटे अधिकारी , कर्मचारियो का उत्साह जस का तस बना रहा।
आज योग के बारे में योग गुरु राधेश्याम मिश्रा ने योग साधको को योग , प्राणायाम, आसन, नियमों से अवगत कराया ।उन्होंने कहा कि हमारे देश से योग सदियों वर्ष पूर्व से योग ऋषियों द्वारा सम्पादित किया गया है किंतु जानकारी के अभाव में हम ही इसके प्रसार प्रसार को असगे नही बढा पाये है।परन्तु 2014 के बाद देश मे ही नही वरन विदेशो में भी जिस तेजी के साथ योग फैला है उसकी देन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी है।आज अन्तराष्ट्रीय जगत में योग दिवस 21 जून को मनाया जा रहा है।स्वस्थ समाज, भाई चारा का मूल मंत्र योग में निहित है , योग का काम जोड़ना है ।
डाक्टर अर्पिता नेगी ने अपनी योग शिक्षा की कक्षा में महिलाओंके अंदर आ रहे विकार सम्बन्धी जानकारी और उनका निष्पादन करने के लिए सरल योग, प्राणायाम, आसन से योग साधको को रूबरू करवाया ।उन्होंने कहा कि आप नाड़ी शुध्द कर किसी भी समस्या से विजय प्राप्त कर सकते हो किन्तु प्राण धारणा किया जाना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने योग साधको से अच्छे ज्ञान अर्जित करने पर बल देते हुये समाज मे आ रहे विकार दूर किये जाने का सामूहिक प्रयास किये जाने की इच्छा जारी की है ।इस अवसर पर उन्होंने अनमोल विलोम, कपाल भाटी आदि अनेक सरलक्रियाओ से योग साधको को परिचित कराया।इस महोत्सव पर आयोजित योगशाला में वैभवनाथ ने सत्य योग, निराली ने जेन्टलयोग एंड मैडिटेशन,अभिषेक पोखरियाल ने बॉडी एलाइनमेंट एंड एडजस्टमेंट,डॉक्टर पालक्कल एन पी ने सिध्ह कॉस्मिक मैडिटेशन,डॉक्टर अर्पिता नेगी ने योग फ़ॉर वीमेन,आर्ट ऑफ लिविंग ने श्री श्री योग,गीता साधिका ने योग एंड मैडिटेशन,डॉक्टर संजीव पांडेय ने प्राणायाम,सी एम भण्डारी जी ने योग इन डेली लाइफ,ज्योति श्री ने पैनिक हीलिंग,गीता शंकर ने योग फ़ॉर वीमेन,उषा माताजी ने इयेंगेर योग,कामिनी देसाई ने योग निंद्रा,योगी विस्वपल जयंती जी ने योग एंड नेचुरोपैथी,सोफ़िया फाइटिना ने अडॉप्टिंग हिमायत योग फ़ॉर चिल्ड्रन,नवदीप जोशी ने नाद मैडिटेशन फ़ॉर प्रेग्नेंसीय, नोउफ मरवाई ने योग इन एम्पोवेर्मेंट, नवीन जोशी ने कुण्डलनी योग, मनोज रावत ने आर्ट ऑफ आसन, सन्दीप पाण्डेय ने हठ योग,प्रसिद्द योग गुरु डॉक्टर ईश्वर भारद्वाज ने इम्पोर्टेंस ऑफ योग इन डेली लाइफ,राजीव तिवाड़ी ने योगिक मैडिटेशन,डॉक्टर नतालिया ने रोल ऑफ पैरेंटल योग इन हाई रिस्क प्रेग्नेंसीय फ्रॉम योग तो मेडिकल साइंस,सुषमा आचार्य ने योग थेरेपी,डॉक्टर सुनील जोशी ने मर्म चिकित्सा,कमल सिंह ने आष्टांग विन्यास विषय पर योग साधको को जानकारी दी। आज महोत्सव के सफल आयोजन में महाप्रबन्धक बी एल राणा, गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड के मजिस्ट्रेट नरेन्द्रसिंह चौहान , डाक्टर लक्ष्मी नारायण जोशी,विपुल रतुड़ी, कृष्ण उप्रेती, राजेन्द्र ढोंडियाल,कैलाश कोठारी, मेहरबान सिंह रांगड़,आशुतोष नेगी सहित आयोजन समिति से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

*03 अभियुक्त कुल 15.50 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार*

*03 अभियुक्त कुल 15.50 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एवं पुलिस अधीक्षक, नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देशन में थाना क्लेमेनटाउन पुलिस द्वारा दिनांक 03-03-19 को दौराने चैेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन, रोकथाम अपराध, शांति व्यवस्था ड्यूटी मोहब्बेवाला चौक क्लेमनटाउन से 03 अभियुक्त को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया, जिनकी तलाशी एनडीपीएस एक्ट की धारा-50 के प्राविधानों के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी नगर महोदय की उपस्थिति में ली गयी तो तीनों अभियुक्त गणों से क्मश: 5.10 ग्राम, 5.30 ग्राम व 5.10 ग्राम अवैध स्मैक कुल *15.5 ग्राम* अवैध स्मैक बरामद हुई| जिन्हें मौके से अंतर्गत धारा 8/21 NDPS Ac गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों को आज दिनांक 04-03-19 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है|

*नाम पता अभियुक्तगण*
1- *अनुराग उर्फ फट्टे लिंगवाल पुत्र धर्मेंद्र लिंगवाल निवासी मोहब्बेवाला, थाना पटेल नगर, देहरादून, उम्र-21 वर्ष।*
*बरामदगी*
5.1 ग्राम अवैध स्मैक
*पंजीकृत अभियोग*-
1-मु0अ0स0-29/19 धारा 8/21 NDPS Act

2- *जसवीर सिंह राठोर पुत्र माया सिंह निवासी बैराड़ खाई नागथात चकराता देहरादून* उम्र-21 वर्ष*
*बरामदगी*
5.30 ग्राम अवैध स्मैक
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-30/19 धारा-8/21 NDPS Act

3- *दीपक भाटिया पुत्र फकीर चंद निवासी बेल रोड मोहब्बेवाला, थाना क्लेमेंट टाउन, देहरादून* उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी*
5.10 ग्राम अवैध स्मैक
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0-31/19 धारा-8/21 NDPS Act

*पूछताछ का विवरण*

अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि हम आपस में दोस्त हैं व स्टूडेंट है, नशा करने के आदि हैं| नशाीले पदार्थ/ स्मैक खरीदने के लिए हमारे पास रुपए नहीं हो पाते हैं| जिस कारण हम *मेहुवाला पटेल नगर* से स्मैक सस्ते दामों में खरीद कर लाते हैं| कुछ स्मैक पीकर हम अपना नशा पूरा करते है एवं कुछ स्मैक छोटी-छोटी बिट बनाकर हम ग्राफिक एरा के छात्र/ छात्राओं एवं अन्य स्थानीय लोगों को अधिक दामों पर बेच देते हैं| जिससे हमें अच्छी खासी आमदनी हो जाती है एवं हमारे नशे का शौक भी पूरा हो जाता है| अभियुक्तगणों द्वारा दी गयी अन्य जानकारियों के सम्बन्ध में अलग से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

एम्स ऋषिकेश अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़े,इसके प्रयास सततरूप से जारी हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के रेडियोलॉजी विभाग के (पोस्ट डोक्टोरल सर्टिफिकेट कोर्स) पीडीसीसी प्रशिक्षु डा.खनक कुमार नांदोलिया व डा.प्रियंका गुप्ता ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली में आयोजित दिल्ली इमेजिंग अपडेट -2019 कांफ्रेंस में प्रतिभाग किया। इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में एम्स के प्रशिक्षु अव्वल रहे। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़े,इसके प्रयास सततरूप से जारी हैं। संस्थान विभिन्न विषयों में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहा है। निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि इसके लिए प्रोत्साहन के तौर पर पांच करोड़ की धनराशि निर्धारित की गई है। एम्स की डीन प्रो.सुरेखा किशोर ने बताया कि संस्थान के पीडीसीसी प्रशिक्षुओं ने दिल्ली इमेजिंग अपडेट-2019 कांफ्रेंस में अपने शोधपत्रों की मौखिक प्रस्तुति दी। ओरल प्रजेंटेशन में डा.खनक ने मस्तिष्क की नसों पर दबाव का असर व उसकी जांच (इमेजिंग ऑफ न्यूरो वास्क्यूलर कंप्रेशन सिंड्रोम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनका दूसरा शोध पत्र मेरुदंड स्पाइन की विभिन्न ट्यूमर पर आधारित था। जबकि डा.प्रियंका ने अपने शोध पत्र कंधे के जोड़ के दर्द से पीड़ित मरीजों की समस्या के निदान में अल्ट्रासाउंड व एमआरआई की भूमिका पर आधारित था। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में दोनों प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्थान में प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सब डीन डा.कुमार सतीश रवि आदि मौजूद थे।

उत्तराखंड के लोकप्रिय फिजिशियन डाॅ एसडी जोशी को नेशनल हैल्थ वाॅरियर अवार्ड

देश की 15 विशेष हस्तियों को मिला नेशनल एनवायरनमेंट एंड हैल्थ वाॅरियर अवार्ड

देहरादून। देश की 15 विशेष हस्त्यिों को राष्ट्रीय एनवायरमेंट एंड हैल्थ वाॅरियर अवार्ड से नवाजा गया। देश की राजधानी दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में मासिक पत्रिका तलाश ने हर साल की तरह इस साल भी राष्ट्रीय स्तर के एनवायरनमेंट एंड हेल्थ वारियर अवार्ड्स फंक्शन का आयोजन किया। इस आयोजन में देश के कई जाने-माने पर्यावरणविदों और डॉक्टर्स और समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विशेषज्ञों की मौजूदगी में पर्यावरण, स्वास्थ्य और समाजाजिक क्षेत्र में गहन मंथन किया गया। इसके साथ ही पर्यावरण, चिकित्सा, व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विशेष हस्तियों को सम्मानित भी किया गया।
एनवायरनमेंट एंड हेल्थ वारियर अवार्ड का भव्य आयोजन
राष्ट्रीय स्तर के एनवायरनमेंट एंड हेल्थ वारियर अवार्ड्स समारोह का आयोजन शुभारम्भ मुख्य अतिथि रबिन्दर पंवार, एडिशनल सेक्रेटरी, भारत सरकार और आई पी एस रोबिन हिबू स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस , तलाश पत्रिका की एडिटर रजनी पंवार, सीनियर पत्रकार और राजनितिक समीक्षक बिपिन शर्मा और नमस्कार दुनिया के एडिटर जसवंत पंवार ने दीप जलाकर की। उसके बाद मेधा शर्मा ने गणेश वंदना और कविशि जैन ने सेव ट्री पर मनमोहक नृत्य किया। इसके बाद सीनियर जर्नलिस्ट बिपिन शर्मा ने पैनल डिस्कशन का संचालन किया जिसमें मुख्य पैनेलिस्ट आर सी कटारिया, डॉ. रमन पूरी, डॉ. अनुज, रोबिन हिबू, नरेश चावला, और डॉ. तुली ने हिस्सा लिया। इसमें पर्यावरण और हेल्थ कैसे एक दूसरे से जुड़े हुए मुद्दे हैं इस पर चर्चा की गई।
रजनी ने कहा सबको समझनी होगी अपनी जिम्मेदारी
एनवायरनमेंट एंड हेल्थ वारियर अवार्ड समारोह की संयोजक रजनी पंवार ने कहा की अब समय आ गया है की हम सब पर्यावरण और स्वास्थय की समस्याओं को गंभीरता से लें और लोगों सजग करें। जो भी व्यक्ति जिस तरह से भी अपना योगदान दे सकता है उसे देना चाहिए और इसी अवधारणा के साथ हमने अपनी पत्रिका तलाश के बैनर में यह आयोजन क्यूंकि सम्मान से हम न सिर्फ लोगों को इन लोगों के द्वारा किये गए अच्छे कामों के बारे में बता पाएंगे बल्कि समाज के और लोगों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के संयोजक और सूत्रधार बिपिन शर्मा ने कहा पर्यावरण और स्वास्थय का बहुत गहरा नाता है और हम अपने मकसद में तभी कामयाबी पाएंगे जब सारे नागरिकों की इसमें भागीदारी होगी। सबको अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी और अपना बहुमूलय योगदान देना पढ़ेगा तभी नए भारत का सपना पूरा होगा। कार्यक्रम के अंत में वॉयेज डांस अकादमी द्वारा शुभम सिंघल द्वारा बेटी बचाओ की थीम पर कोरिओग्राफ की हुई परफॉरमेंस ने सबका मन मोह लिया।
डाॅ जोशी ने कहा अपने स्वास्थ्य के प्रति रहें सजग
उत्तराखंड के लोकप्रिय डाॅक्टर और वर्तमान में दून मेडिकल काॅलेज में तैनात कन्सल्टेंट फिजीशियन डाॅ एस डी जोशी ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने में छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है। कभी कभी हम स्वास्थ्य ध्यान नहीं देते हैं जिससे गंभीर बीमारी घर कर लेती हैं और जब बीमारी बढ़ जाती है तो उसके इलाज में न केवल रुपया ज्यादा खर्च होता है बल्कि जीवन संकट में पहुंच जाता है। इसलिए हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा। आज मानसिक तनाव, चिंता व अवसाद आदि गम्भीर रोग मानव जीवन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। परिणामस्वरूप सामाजिक जीवन में अनेक प्रकार की विकृतियां पैदा होती जा रही हैं। यदि शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही मानसिक स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहा जाए तो मन को बड़ी आसानी से अनुशासित बनाया जा सकता है क्योंकि किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक समाप्त करने हेतु मन का शांत एवम् अनुशासित होना अति आवश्यक है। मन को वश में रखने से इंद्रियां वश में रहती हैं व व्यक्तित्व में समरसता बनी रहती है। यदि मन को स्वस्थ रखने के कुछ नियमों को दृढ़तापूर्वक अपनाया जाए तो मनोविकृतियों को सुधारा जा सकता है।
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है।
सम्मान समारोह और विचार गोष्ठी में शामिल होने वाली प्रमुख हस्तियों में रबिन्दर पंवार एडिशनल सेक्रेटरी भारत सरकार, रोबिन हिबू स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस, आर सी कटारिया स्पेशल कमीटी मेंबर यू पी सरकार, डॉ. रमन पुरी अध्यक्ष लिपिड एसोसिएशन, पदम्श्री डॉ. के के अग्रवाल पूर्व आईएमए अध्यक्ष, डॉ. आर के तुली , जाने माने माइक्रो सर्जन और लेखक डॉ. अनुज, पदम् श्री अवधेश कौशल, जाने माने सोशल एक्टिविस्ट महेन्दर सिंह कँवर , वरिष्ठ पत्रकार राजेंदर जोशी जी एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनितिक विश्लेषक अरुण शर्मा जी आदि उपस्थित थे।
जिन विशेष हस्तियों को सम्मानित किया गया
1-रोबिन हिबू , स्पेशल कमिश्नर, दिल्ली पुलिस
2-डॉ. अनुज , माइक्रो सर्जन एंड ऑथर
3-शहनाज हुसैन , ग्लोबल पायनियर ऑफ आयुर्वेदा
4-पदम् श्री डॉ. अवधेश कौशल , सोशल एक्टिविस्ट
5-डॉ. रमन पुरी , चेयरमेन लिपिड एसोसिएशन ऑफ इंडिया
6-डॉ. नरेश चावला , पूर्व प्रेजिडेंट दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन
7-कमल सिंह ( एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , यूनाइटेड नेशन , ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया )
8-महेन्दर सिंह कँवर , सोशल एक्टिविस्ट
9-राजीव बिष्ट , बर्ड वॉचर
10-केदार दत्त , वरिष्ठ पत्रकार
11-डॉ. एस डी जोशी , फिजिशियन
12- युगल किशोर पंत , प्रोजेक्ट डायरेक्ट नेशनल हेल्थ मिशन
13-पूनम सैनी , वैलनेस एक्सपर्ट
14-डॉ. आर के तुली , ग्लोबल पायनियर ऑफ होलिस्टिक मेडिसिन
15- डॉ. मुकेश जेटली, ऑर्थोडेन्टिस्ट

*थाना बसंत विहार, देहरादून

*थाना बसंत विहार, देहरादून*

श्री आशीष भाटिया, दून टीवीएस द्वारा चौकी इन्दिरानगर पर किसी अज्ञात मोबाईल नम्बर द्वारा वाहन की बुकिंग कराने व बुकिंग की राशि *गुगल पे एप्लीकेशन* द्वारा अपने खाता नम्बर पर प्रदान करने हेतु अज्ञात नम्बर को अपना *गुगल पे* मोबाईल नम्बर प्रदान किया गया, जिस पर 20,000/- रूपये प्राप्त होने का मैसेज प्राप्त हुआ व मैसेज प्राप्त होने के बाद आवेदक आशीष भाटिया के एकाउन्ट से 20,000/- रूपये आहरित हो गये, आवेदक द्वारा उक्त प्रकरण की स्पष्ट जानकारी व समाधान हेतु तहरीर दी गई । प्रकरण की जॉच पर पाया कि आवेदक को *अज्ञात मोबाईल नम्बर से कॉल कर *गूगल पे एप* के जरिये धोखे से उसके 20,000/- रूपये आहरित किये गये है*, जॉच में आये तथ्य के आधार पर तत्काल सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है ।

कोतवाली विकासनगर

कोतवाली विकासनगर*
===================

आज दिनांक 03/03/19 को समय करीब 13:10 पर कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की शिमला बायपास रोड महाराजा ढाबा के पास एक्सीडेंट हो गया है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी हरबर्टपुर मय चीता कर्म0 गणों के घटनास्थल पर पहुंचे तथा दुर्घटना में घायल लड़की को स्थानीय लोगों की मदद से लेमन अस्पताल भेजा गया, जहाँ चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। दुर्घटना में प्रयुक्त वाहन यूके 07 सीबी 1194 छोटा हाथी को कब्जे पुलिस लेकर चौकी हरबर्टपुर में दाखिल किया। घटना के संबंध में जानकारी करने पर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया की वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाकर सड़क पार कर रही लड़की रितिका पुत्री श्री चेतराम निवासी ग्राम आलूवाला जुइली, थाना विकासनगर जनपद देहरादून, उम्र 10 वर्ष को टक्कर मार दी थी।मृतिका के परिजन लेमन अस्पताल में मौजूद है व पंचायतनामा व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

2- दिनांक 02/03/19 की देर रात्रि थाना विकासनगर को सूचना मिली की रसूलपुर विकासनगर के पास एक वाहन द्वारा एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उक्त सूचना पर थाना विकासनगर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। मौके पर रसूलपुर विकासनगर के पास एक व्यक्ति जमील हसन पुत्र बसीर निवासी डाकपत्थर, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र 59 वर्ष को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी थी, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। आज दिनांक 03/03/19 को मृतक जमील हसन उपरोक्त का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। अज्ञात वाहन की तलाशी हेतु घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं। घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

*उत्तराखंड रोडवेज की बस एवं स्कूटी की आपस में भिड़ंत, स्कूटी सवार महिला की मृत्यु*

*उत्तराखंड रोडवेज की बस एवं स्कूटी की आपस में भिड़ंत, स्कूटी सवार महिला की मृत्यु*

आज दिनांक 3 मार्च 2019 को थाना नेहरुकोलोनी को सूचना प्राप्त हुई कि आईआईपी के पास उत्तराखंड रोडवेज की बस ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी है। उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी व चौकी प्रभारी जोगीवाला मय पुलिस के मौके पर पहुँचे। मौके पर उत्तराखंड रोडवेज बस नंबर. UK 08 PA 0242, जो देहरादून की तरफ आ रही थी, ने स्कूटी नंबर Uk 07 BB 9839 में सवार महिला, जो देहरादून से हरिद्वार की तरफ जा रही थी, को टक्कर मार दी थी, जिससे उक्त महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना स्थल आईआईपी के सामने मुख्य राजमार्ग का है। मृतक महिला की पहचान विजय लक्ष्मी पत्नी श्री सुरेश कश्यप निवासी जट बहादरपुर, ज्वालापुर, हरिद्वार, उम्र 37 वर्ष, के रूप में हुई। महिला का मायका माजरी माफी शिव नारायण विहार, जोगीवाला क्षेत्र में है। पुलिस द्वारा उक्त रोडवेज बस को अपने कब्जे में लिया गया है, रोडवेज का चालक मौके से फरार हो गया था। महिला के शव को दून अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण ओवर स्पीड का होना प्रतीत हो रहा है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शनिवार को इंडोस्कोपी द्वारा कान के ऑपरेशन विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शनिवार को इंडोस्कोपी द्वारा कान के ऑपरेशन विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला विधिवत शुरू हो गई। इस दौरान विदेशी फैकल्टी ने चार मरीजों के कान की लाइव सर्जरी की, जिसका प्रतिभागियों के लिए सजीव प्रसारण किया गया। एम्स के ईएनटी डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित कार्यशाला के अवसर पर अपने संदेश में निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि एम्स संस्थान में नई तकनीकी को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद लोगों को आधुनिकतम सुविधाओं का लाभ मिल सके। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि संस्थान में सततरूप से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों व कार्यशालाओं के आयोजन का उद्देश्य भी फैकल्टी व चिकित्सकों तक नवीनतम जानकारियां पहुंचाना है,जिससे मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध हो सके। ईएनटी विभागाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष डा.सौरभ वाष्ण्रेय ने बताया कि कार्यशाला में एम्स समेत देश दुनिया के 100 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही इंटरनेशनल फेकल्टी इटली से प्रो.डेनियल मार्चीयोनी,डा.एलीजिया,डा.रोजी,ऑस्ट्रेलिया से प्रो.निर्मल पटेल व दुबई से डा.मुस्तफा शामिल हैं। इनमें से इटली के प्रो.डेनियल व आस्ट्रेलिया के प्रो.निर्मल पटेल ने चार रोगियों के कान के ऑपरेशन किए, जिसका ओटी से लेक्चर थिएटर में लाइव प्रसारण किया गया। उन्होंने बताया कि देश के पहाड़ी व ऊंचाई वाले हिस्सों में कान की बीमारी राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है, इसकी वजह ऊंचाई पर वाले स्थानों पर वायु दबाव का कम होने से किन पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन 40 से 50 प्रतिशत मरीज सुनने व कान के बहने की शिकायत लेकर आते हैं। ईएनटी विभागाध्यक्ष ने बताया कि आमतौर पर ऐसे ऑपरेशन दूरबीन विधि से किए जाते हैं मगर एम्स में इंडोस्कोपी से नाक,कान व गले के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव डा.मनु मल्होत्रा, प्रो.प्रतिमा गुप्ता, प्रो.मनोज गुप्ता, प्रो.सुरेश शर्मा, प्रो.शालिनी राव,ईएनटी विभाग के डा.अमित त्यागी, डा.मधुप्रिया,डा.अमित कुमार, डा.अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद थे।

हरिद्वार, हरकी पैडी

प्रदेश के शहरी विकास, आवास, राजीव गाँधी शहरी आवास, जनगणना, पुनर्गठन एवं निर्वाचन मंत्री मदन कौशिक ने विधान सभा सभाकक्ष में स्थित ज्ञान गोदड़ी तथा स्थानीय समाज के लिए गई बनाई गई समिति के साथ बैठक की।
समिति ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि एक समिति, जिसमें गंगा सभा अध्यक्ष, मेयर, हरभजन सिंह चीमा एवं अन्य सदस्य रहेंगे, भ्रमण कर स्मृति चिन्ह स्थल के लिए भूमि का चयन करेंगे।
विधायक एच.एस.चीमा, मेयर हरिद्वार अनिता शर्मा, जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत, एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, जी.एस.गिल., महन्त स्वामी ज्ञान देव सिंह, हरजीत सिंह, सत्यपाल सिंह, गंगा सभा अध्यक्ष पुरूषोतम शर्मा गांधीवादी इत्यादि मौजूद थे।
Design a site like this with WordPress.com
Get started