देहरादूनकोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून*
दिनांक 01/07/19 को श्री अंकित कंसल पुत्र सोहनलाल कंसल निवासी अस्पताल मार्ग कोतवाली विकास नगर देहरादून द्वारा तहरीर देकर बताया कि दिनांक 21.6.2019 की रात्रि में सरकारी अस्पताल के बाहर से उनका लोडर महिंद्रा मैक्सिमम नंबर uk 07 ca 7498 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया है, जिस पर थाना विकासनगर में मुकदमा अपराध संख्या 256/19 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया गया। उपरोक्त वाहन की तलाश एवं बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर द्वारा थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 06/07/19 को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित लोडर महिंद्रा मैक्सिमम की बॉडी, जो कि किसी अन्य लोडर में लगी थी, को को सब्जी मंडी विकासनगर से बरामद किया गया। जिस पर लोडर चालक ने बताया कि उसने यह बॉडी प्रतीत पुर, धर्मावाला में एक कबाड़ी से खरीदी है, जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा कबाड़ी मीर हसन को भी गिरफ्तार किया गया, जिसने पूछताछ में बताया कि उसके द्वारा यह लोडर की बॉडी शिवम शर्मा से खरीदी है तथा अभियुक्त शिवम शर्मा के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित लोडर एवं एक अन्य सेंटर कार भी बरामद हुई, जिसके पश्चात तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*पूछताछ का विवरण*
अभी0 शिवम शर्मा ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 21/06/19 को वह हरबर्टपुर से रात्रि 10:00 बजे सिटी बस से विकासनगर आया था तथा यहां उसने दो-तीन लोडर को खोलने का प्रयास किया किंतु खोल नहीं पाया। इसके पश्चात अस्पताल तिराहे के बाहर खड़े लोडर को उसने खोलने का प्रयास किया तो वह तुरंत खुल गया। अभियुक्त शिवम ने बताया कि वह दोपहर के समय भी सरकारी अस्पताल में आया था, तब उसने वहां पर लोडर को खड़ा देख लिया था। जिससे उसकी नियत खराब हो गई थी और उसने उसी समय इसे चोरी करने की योजना बना ली थी। उपरोक्त लोडर को चोरी करने के पश्चात शाहपुर कल्याण गया तथा वहां पर कबाड़ी अमीर हसन को उपरोक्त लोडर के बॉडी को 6000 में बेच दिया तथा लोडर को एक प्लॉट में लाकर खड़ा कर दिया कबाड़ी मीर हसन द्वारा इस बॉडी को आमिर खान को ₹10000 में बेच दिया। शिवम शर्मा को जब आज दिनांक 06/07/19 पकड़ा गया था तो इसके कब्जे से एक सेंट्रो कार नंबर HR 06 M 3030 भी बरामद हुई जिसकी जानकारी की गई तो पता चला कि यह नंबर बजाज पल्सर मोटरसाइकिल का है जबकि इस सैंटरो कार का वास्तविक नंबर HR 06 M 3638 है, जिस पर अभियुक्त शिवम शर्मा के विरुद्ध धारा 420 आईपीसी का अभियोग भी पंजीकृत किया गया उपरोक्त बरामद सैंटरो कार के बारे में हरियाणा से भी जानकारी की जा रही है। अभियुक्त शिवम शर्मा एक शातिर वाहन चोर तथा शाहपुर कल्याणपुर में मेडिकल स्टोर चलाता है, जिसके आपराधिक इतिहास के बारे में इसके मूल जनपद पानीपत हरियाणा से भी जानकारी की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
1)- शिवम शर्मा पुत्र वेद पाल शर्मा निवासी मुर्गी फार्म कॉलोनी ओबरा खेड़ी गांव के पास थाना चांदनी बाग पानीपत हरियाणा हाल पिंकी देवी का मकान शाहपुर कल्याणपुर थाना विकासनगर देहरादून
2)-अमीर हसन पुत्र स्वर्गीय फत्तू निवासी प्रदीप पुर धर्मा वाला थाना सहसपुर देहरादून
3)- आमिर खान पुत्र यामीन राव निवासी शिमला बायपास रोड सभावाला थाना सहसपुर देहरादून
*बरामदगी*
1)- एक लोडर मैक्सिमो
2)- एक सुप्रो मिनी ट्रक
3)- एक सेंट्रो
*आपराधिक इतिहास शिवम*
1)- cr no 256 / 19 u/s 379,411 ipc
2) cr no 257/ 19 u/s 420 ipc
इसके अतिरिक्त अभियुक्त मीर हसन, आमिर खान एवं शिवम शर्मा के आपराधिक इतिहास की जानकारी उनके मूल जनपदों से की जा रही है
*पुलिस टीम*
1) श्री महेश जोशी -प्रभारी निरीक्षक
2)- नरोत्तम सिंह बिष्ट- वरिष्ठ उपनिरीक्षक
3)- उनि सनोज कुमार
4)- कॉस्टेबल निर्भय
5)- कॉ किरण पाल सिंह
6)- कॉ सुशील गौड
7)- कॉ परविंदर
8)- कॉ जितेंद्र
You must be logged in to post a comment.