*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच* 🙏 🙏 आज *दिनाँक 07-अगस्त* कों उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बेठक प्रातः 11-30 बजे कचहरी परिसर शहीद स्मारक पर एक पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों के साथ आंदोलनकारियो की मांगो ओर राज्य से जुड़े मुददों कों लेकर बेठक आहूत की गई। बेठक में बिन्दुवार चर्चा की गई साथ ही सरकार की उदासीनता पर भी सवाल खड़े किये …. बेठक में तय किया गया कि *01-* आज अपनी मांगो का एक *ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम* से *माननीय प्रधानमन्त्री* कों ज्ञापन प्रेषित करेंगे। *02-* राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ने कहा कि खटीमा , मसूरी व मुजफ्फरनगर काण्ड कों पूरे 25-वर्ष हो गये परन्तु इंसाफ के लिए आज भी हाथ खाली हेँ। अतः *01-सितम्बर* कों शहीद स्मारक पर *खुला मंच* आहूत कर *धिक्कार दिवस* के रूप में आक्रोश व्यक्त किया जायेंगा। *03-* प्रधामंत्री ज़ी कों पांच बिन्दु पर ज्ञापन प्रेषित हुआ जिसमे शहीदों के इंसाफ , 10% क्षेतीज आरक्षण एक्ट , सशक्त लोकायुक्त , परिसीमन क्षेत्रफल के अनुसार व राजधनी गैरसैण आदि की मांग की गई। *बेठक* के उपरांत *उप जिलाधिकारी मायाराम जोशी* ज़ी कों *ज्ञापन* दिया गया जिसमे *मुख्य रूप से-* जगमोहन सिंह नेगी , वेदप्रकाश शर्मा , प्रदीप कुकरेती , डी एस गुंसाई , रामलाल खंडूड़ी , कुलदीप कुमार , महेन्द्र रावत , जीत्पाल बड्त्वाल , प्रभात डड्रियाल , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , सुलोचना भट्ट , पार्वती डोभाल , विशेषस्वरी पंत , सर्वेश्वरी डोबरियाल , लक्ष्मी सकलानी , विमला कुकरेती , स्टेशवरी नेगी , विमला थपलियाल , गीता बिष्ट , उपेंद्र प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद रहें। *प्रदीप कुकरेती* जिला अध्यक्ष , देहरादून।