आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत ऑटो एवं विक्रम यूनियन के संचालकों की यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु ली, गई मीटिंग, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*

कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 10 जुलाई 2019
**************************
*आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत ऑटो एवं विक्रम यूनियन के संचालकों की यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु ली, गई मीटिंग, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश*
**************************
*आगामी कांवड़ मेला के दृष्टिगत* ऋषिकेश शहर मैं *यातायात व्यवस्था एवं यात्रियों की सुविधा हेतु* आज कोतवाली ऋषिकेश में *ऑटो एवं विक्रम कि यूनियन के प्रधानों/ कोषाध्यक्षो आदि व्यक्तियों के साथ क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश से महोदय के समक्ष प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश एवं ट्रेफिक इंस्पेक्टर के निर्देशन में मीटिंग रखी गई।*
दौरान मिटिंग *उच्चाधिकारियों के द्वारा दिए गए आदेशों एवं नियमों के विषय में सभी को जानकारी दी गई।* पुलिस एवं ऑटो/टेंपो यूनियन के प्रधानों के द्वारा आपसी विचार विमर्श को सुनकर निम्नलिखित नियमों एवं बातों पर चर्चा की गई।
1- *नियमों का पालन करेंगे।*
2- *क्षमता से अधिक सवारी नहीं बिठाएंगे।*
3- *यात्रियों की सुविधा हेतु रेट लिस्ट लगाएंगे।*
4- *लोकल यात्रियों की सुविधा हेतु शहर के अन्दर विक्रम/ऑटो/टेंपो के 15 चालकों को पास जारी किए जाएंगे।*
5- *प्रत्येक यूनियन अपने 15 चालकों की लिस्ट देगी जिनको पास जारी किए जाएंगे।*
6- *स्टैंड पर कैमरों की सुविधा उपलब्ध की जाएगी।*
7- *सभी यूनियन अपने-अपने चालकों के नाम व मोबाइल नंबर की लिस्ट थाने को उपलब्ध कराएंगे।*

उपरोक्त नियमों के विचार विमर्श पर मीटिंग रखी गई। दौरान ए मीटिंग कोतवाली ऋषिकेश में क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय श्री वीरेंद्र सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश श्री रितेश शाह, ट्रेफिक इंस्पेक्टर श्री प्रबोध घिल्डियाल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री मनोज नैनवाल एवं ऋषिकेश टेंपो/ऑटो/विक्रम के प्रधान व कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण झूला के प्रधान एवं कोषाध्यक्ष, राम झूला के प्रधान एवं हरिद्वार के प्रधान एवं कोषाध्यक्ष मौजूद रहे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started