Design a site like this with WordPress.com
Get started

मुख्यमंत्री से मुलाकात करते विधायक गणेश जोशी, जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर एवं नवनिर्वाचित जिपं सदस्य, क्षेपं सदस्य एवं ग्राम प्रधान।


देहरादून 22 अक्टूबर : मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने मसूरी विधायक गणेश जोशी की अगुवाई में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विधायक जोशी की पीठ थपथपाते हुए सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।
चन्द्रोटी जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी श्याम सिंह पुण्डीर ने 2591 मत एवं अस्थल जिला पंचायत क्षेत्र से भाजपा समर्थित प्रत्याशी वीर सिंह चौहान ने 187 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास के नाम पर जनता के बीच गयी और जनता ने पार्टी के उम्मीदवार पर विश्वास किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देहरादून शमशेर सिंह पुण्डीर, चन्द्रोटी से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्याम सिंह पुण्डीर (दीपक पुण्डीर), अस्थल से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, बीडीसी बालम सिंह, बीडीसी इतवार सिंह रमोला, बीडीसी सोनू रावत, बीडीसी धीरज थापा, पूर्व प्रधान सुन्दर सिंह कोठाल, अनुराग सिंह, लक्ष्मण सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

मसूरी में कल सिंगल यूज़ प्लास्टिक के ख़िलाफ़ एक कैम्पेन की शुरुआत को गयी

मसूरी में कल सिंगल यूज़ प्लास्टिक के ख़िलाफ़ एक कैम्पेन की शुरुआत को गयी ।ंडित दीन दयाल उपाध्याय ऐक्शन व रीसर्च सॉसायटी द्वारा आहुत इस अभियान को ‘I Am Mussoorie’ नाम दिया गया है। इस अभियान की शुरुआत में कल मसूरी के १२ स्कूलों के 500 बच्चों और एम॰पी॰जी॰ कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली और पोस्टर्ज़ और स्लोगन के द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाने की कोशिश करी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मसूरी विधायक गणेश जोशी जी ने सिंगल यूज पलास्टिक का उपयोग न करने का संदेश दिया और स्थानीय लोगों तथा टूरिस्ट में के कपड़े के थैलो का वितरण किया।
इस अवसर पर मसूरी के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री दाना क्राइडर को मसूरी को स्वच्छ रखने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सॉसायटी की अध्यक्ष और युवा नेता नेहा जोशी जी ने कहा कि यह आयोजन एक शुरुआत है मसूरी को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की। इस अभियान को मसूरी के सभी सामाजिक संगठनों का साथ मिला है जिससे यह विश्वास जगा है कि यह सफल ज़रूर होगा । उन्होंने सभी प्रतिभागियों और मेहमानों का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कैंट बोर्ड के सीओ अभिषेक राठौर, कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पालिका चेयरमैन अनुज गुप्ता, मोहन पेटवाल, सनी साहनी, रजत अग्रवाल, मीरा सकलानी, अनीता धनाई, चन्द्रकला सायना, कमला थपलियाल, कृतार्थ उनियाल, तन्मय नेगी एवम प्रक्षेप बिष्ट उपस्तिथ थे।

केन्द्रीय एचआरडी मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी।


देहरादून 17 अक्टूबर : मसूरी विधायक गणेश जोशी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात कर मसूरी के केन्द्रीय विद्यालय में स्थानीय निवासियों के दाखिले कोटे को बढ़ाने का अनुरोध किया।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी स्थित सीएसटी विद्यालय में स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए प्रवेश की संख्या को बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। उन्होनें केन्द्रीय मंत्री से इस वर्ष मसूरी के सीएसटी विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होने का आग्रह किया।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डा0 रमेश पोखरियाल निशंक ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया और जल्द मसूरी आने के आमंत्रण को स्वीकार किया।

वनाधिकार आन्दोलन पहुँचा यमकेश्वर (पौड़ी गढ़वाल)

शनिवार, 17-08-2019 को गढ़सलाण विकास समिति पँजी० दिल्ली द्वारा आयोजित पहाड़हित में जल-जँगल-जमीन पर हमारे पुश्तैनी अधिकारों के लिए वनाधिकार आन्दोलन का यमकेश्वर ब्लॉक (पौड़ी गढ़वाल) के बिनक गाँव में जन-जागृति अभियान कार्यक्रम वरिष्ठ अधिवक्ता श्री जगमोहन सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में और सँचालन पत्रकार सूरज कुकरेती ने किया । जल-जँगल-जमीन के पुश्तैनी अधिकारों के वनाधिकार आन्दोलन के तहत आन्दोलन के सँयोजक श्री किशोर उपाध्याय जी ने उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए चिन्ता जाहिर की, कि उत्तराखँड वन कानूनों की आड़ में हमारे पहाड़ी समाज की जीवनचर्या और सामाजिक, आर्थिक शोषण की परिक्रिया बढ़ती जा रही है, और हम अपने निम्नलिखित पुश्तैनी अधिकारों से वँछित हो रहे हैं, जिसके लिये गढ़सलाण टीम भी जनहित में वनाधिकार आन्दोलन को पूर्ण समर्थन के साथ माँग करती है:-
1. सरकार उत्तराखण्ड को वनवासी प्रदेश घोषित करके उत्तराखंडियों को केंद्र सरकार की नौकरियों में आरक्षण दिया जाए ।
2. जब भारत के कई राज्यों में उत्तराखण्ड का पानी नि:शुल्क या कम मूल्य में उपलब्ध हो रहा है तो, हमारे ही जल का हम मूल्य क्यों चुकायें ? उत्तराखण्ड सरकार, उत्तराखँड के पहाड़ों में नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराये ।
3. उत्तराखँड निवासी हर परिवार को हर महीने एक गैस सिलेंडर नि:शुल्क लेने का अधिकार हो, क्योंकि पहले हमें ईंधन हमारे जँगलों से नि:शुल्क मिलता था ।
4. उत्तराखँड में अपना घर बनाने के लिए पत्थर, बजरी, लकड़ी, पानी आदि सरकार द्वारा नि:शुल्क घोषित हो, ताकि हमारे गाँव आवाद हो सकें और पहाड़ों से पलायन पर रोक लग सके ।
5. युवाओं के रोजगार के लिए उत्तराखण्ड में उगने वाली जड़ी-बूटियों और प्राकृतिक खाद्यान वस्तुओं के दोहन का अधिकार सिर्फ स्थानीय समुदाय को ही दिया जाए।
6. यदि किसी उत्तराखँडी को जँगली-जानवर विकलांग कर देता है या मार देता है तो सरकार 25 लाख रु० का मुआवजा व सरकारी नौकरी का प्रावधान करे ।
7. जंगली जानवरों द्वारा फसलों के नुकसान पहुँचाने पर सरकार द्वारा ग्रामीण किसनों को तुरँत क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की जाए।
8. वन अधिकार अधिनियम-2006 को उत्तराखण्ड में शीघ्र लागू किया जाए, तथा केन्द्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को 10 हजार करोड़ रु० प्रति वर्ष ‘ग्रीन बोनस’ उपलब्ध कराया जाये ।
आज की बैठक में गढ़सलाण समिति के अध्यक्ष राजेश राणा, उपाध्यक्ष हरेन्द्र रौथाण, महासचिव वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’, कोषाध्यक्ष ध्यान सिंह रावत, सँगठन सचिव अर्जुन पयाल, यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र से गढ़सलाण समिति की सँयोजक श्रीमति ऊषा भट्ट और क्षेत्रीय सदस्य श्री महिपाल रौथाण, सतीश रौथाण, बलवीर सिंह तथा मीडिया की ओर से पत्रकार बन्धु श्री कमल बिष्ट, श्री सूरज कुकरेती, श्री सुदीप कपरुवाण जी का सार्थक सहयोग रहा ।
सभी समर्थकों का धन्यवाद 🙏
वी०पी०भट्ट ‘सलाणी’
महासचिव, गढ़सलाण

*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच* 👏 *श्रद्धांजली* 🌼

*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच* 👏 *श्रद्धांजली* 🌼

आज दिनाँक 19-अगस्त कों वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी श्री सूरत सिंह सजवाण (80) की देर रात निधन होने के कारण राज्य आन्दोलनकारियों में शोक की लहर हे। वह अपने पिछे पत्नी व दो पुत्र और एक पुत्री कों छोड़ गये। सजवाण ज़ी ने राज्य आन्दोलन के दौरान देनिक जेल , धरना प्रदर्शन व चक्का जाम में अग्रीण्य भूमिका में श्री रणजीत सिंह वर्मा ज़ी के नेतृत्व में हमेशा आंदोलनरत रहें। उनका छोटा पुत्र आस्ट्रेलिया से नही पहुँच पाया। हरिद्वार अंतिम संस्कार में उनके बड़े पुत्र राज्य आन्दोलनकारी सत्येंद्र सजवाण ने मुखाग्नि दी। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना करते हुए उनको श्रद्धांजली देने वालों में पूर्व मंत्री जोत सिंह गुनसोला व शूरवीर सिंह सजवाण कांग्रेस नेता संजय किशोर के साथ ही राज्य आंदोलनकारी मंच के जगमोहन नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , राकेश नौटियाल , सुनील डबराल , गणेश डंगवाल , आशीष उनियाल जयदीप सकलानी , मोहन खत्री व प्रभात डड्रियाल आदि रहें।

यमकेस्वर क्षेत्र के बिनक गॉव में वृक्षारोपण का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया,

यमकेश्वर विकासखँड के बिनक गाँव में ‘गढ़सलाण विकास समिति पँजी०, दिल्ली’ के सौजन्य से और उद्यान विभाग के सहयोग से क्षेत्रीय निवासियों और पोखरखाल इन्टर कॉलेज में फलदार पौधों के वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध अधिवक्ता और पूर्व विधि एवँ न्याय आयोग के उपाध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी जी ने और सँचालन पत्रकार सूरज कुकरेती जी द्वारा किया गया ।
पहाड़ी क्षेत्रों में जनहित के लिए निस्वार्थ, नि:शुल्क समर्पित ‘गढ़सलाण सँस्था’ के मुख्य अतिथि उद्यान विभाग पौड़ी के चीफ उद्यान विशेषज्ञ डा० नरेन्द्र कुमार जी, कोटद्वार के वरिष्ठ उद्यान विशेषज्ञ डा० एस०एन० मिश्रा, कृषि विभाग से श्री चौधरी जी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री रमेश नेगी जी, ग्राम विकास अधिकारी श्री सोहनलाल जोशी जी, उद्यान सहायक ज्ञानचन्द तड़ियाल जी, समाजिक कार्यकर्ता और गढ़सलाण के सहयोगी श्री जगदीश भट्ट जी और पूर्व प्रमुख श्री प्रशाँत बडोनी जीने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
उद्यान विशेषज्ञों डा० नरेन्द्र कुमार जी और डा० एस०एन० मिश्रा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण किसानों को सम्बोधित करते हुये फलदार उद्यान, सब्जी, हल्दी, अदरक, मशरूम आदि उत्पादन से रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया, और भविष्य में भी गढ़सलाण सँस्था द्वारा चलाये जा रहे नि:स्वार्थ जनहित अभियान को विभाग की योजनाओं से पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया ।
डा० नरेन्द्र कुमार जी ने गढ़सलाण द्वारा नि:शुल्क जनसेवा के फलदार वृक्ष-उद्यान और क्विनोआ कृषि अभियान पर जोर देकर कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के उद्येश्य से चलाये जा रहे योगदान की सराहना करते हुये क्विनोआ कृषि उत्पादन की विशेषता से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया, जिससे ‘गढ़सलाण’ के सहयोग से पहाड़वासियों को रोजगार उपलब्ध होगा और युवाओं का पलायन भी रुकेगा । मुख्य जरूरत है युवाओं के सँकल्प की ।
कार्यक्रम के बाद गढ़सलाण सँस्था ने भोजन व्यवस्था और 1400 फलदार वृक्षों की पौध का पोखरखाल इन्टर कॉलेज, और ग्रामीणों के साथ-साथ 125 से अधिक विद्यार्थियों को भी घर में रोपण के लिए नि:शुल्क पौधे बाँटे गये ।
आयोजक ‘गढ़सलाण विकास समिति पँजी०’ के अध्यक्ष राजेश राणा, उपाध्यक्ष हरेन्द्र रौथाण, महासचिव वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’, कोषाध्यक्ष थ्यान सिंह रावत, सँगठन सचिव अर्जुन पयाल, गढ़सलाण समिति के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की सँयोजक श्रीमति ऊषा भट्ट, और गढ़सलाण क्षेत्रीय ग्रामीण सदस्य महिपाल रौथाण, बलवीर सिंह, सतीश रौथाण, मीडिया के बन्धुओं में कमल बिष्ट जी, सूरज कुकरेती जी और सुदीप करुवाण जी ने कार्यक्रम में पत्रकारों की निस्वार्थ भूमिका निभाई । पोखरखाल इन्टर कॉलेज प्रबन्धक सुनील बड़थ्वाल जी ने गढ़सलाण समिति के जनहित आयोजन की प्रशँसा की ।
कार्यक्रम में पधारे ग्रामीणों सहित सभी आगन्तुकों का हार्दिक आभार 🙏
वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’
महासचिव, गढ़सलाण

उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बेठक कचहरी परिसर शहीद स्मारक में हुई

*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच* 🙏 🙏 आज *दिनाँक 07-अगस्त* कों उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की एक बेठक प्रातः 11-30 बजे कचहरी परिसर शहीद स्मारक पर एक पदाधिकारियों एवं अन्य सदस्यों के साथ आंदोलनकारियो की मांगो ओर राज्य से जुड़े मुददों कों लेकर बेठक आहूत की गई। बेठक में बिन्दुवार चर्चा की गई साथ ही सरकार की उदासीनता पर भी सवाल खड़े किये …. बेठक में तय किया गया कि *01-* आज अपनी मांगो का एक *ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय के माध्यम* से *माननीय प्रधानमन्त्री* कों ज्ञापन प्रेषित करेंगे। *02-* राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ने कहा कि खटीमा , मसूरी व मुजफ्फरनगर काण्ड कों पूरे 25-वर्ष हो गये परन्तु इंसाफ के लिए आज भी हाथ खाली हेँ। अतः *01-सितम्बर* कों शहीद स्मारक पर *खुला मंच* आहूत कर *धिक्कार दिवस* के रूप में आक्रोश व्यक्त किया जायेंगा। *03-* प्रधामंत्री ज़ी कों पांच बिन्दु पर ज्ञापन प्रेषित हुआ जिसमे शहीदों के इंसाफ , 10% क्षेतीज आरक्षण एक्ट , सशक्त लोकायुक्त , परिसीमन क्षेत्रफल के अनुसार व राजधनी गैरसैण आदि की मांग की गई। *बेठक* के उपरांत *उप जिलाधिकारी मायाराम जोशी* ज़ी कों *ज्ञापन* दिया गया जिसमे *मुख्य रूप से-* जगमोहन सिंह नेगी , वेदप्रकाश शर्मा , प्रदीप कुकरेती , डी एस गुंसाई , रामलाल खंडूड़ी , कुलदीप कुमार , महेन्द्र रावत , जीत्पाल बड्त्वाल , प्रभात डड्रियाल , सुरेश कुमार , विनोद असवाल , सुलोचना भट्ट , पार्वती डोभाल , विशेषस्वरी पंत , सर्वेश्वरी डोबरियाल , लक्ष्मी सकलानी , विमला कुकरेती , स्टेशवरी नेगी , विमला थपलियाल , गीता बिष्ट , उपेंद्र प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद रहें। *प्रदीप कुकरेती* जिला अध्यक्ष , देहरादून।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयपाल रेड्डी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया

शोक संवेदना/प्रकाशनार्थ

देहरादून 28 जुलाई,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री जयपाल रेड्डी जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिह ने अपने शोक संदेश में श्री जयपाल रेड्डी जी के निधन को कांग्रेस पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि स्व0 श्री जयपाल रेड्डी जी कांग्रेस पार्टी के एक स्तम्भ थे जिन्होंने केन्द्रीय मंत्री के साथ-साथ पार्टी संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी संगठन की सेवा की। स्व0 जयपाल रेड्डी जी अपनी निर्विवाद छबि एवं सादगी के लिए वे सदैव याद किये जाते रहेंगे। शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होने कहा कि पूरा कांग्रेस परिवार इस दुःख की घडी में उनके साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांन्ति प्रदान करें तथा षोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
श्री जयपाल रेड्डी जी के निधन पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह, महामंत्री नवीन जोशी, गोदावरी थापली, प्रभुलाल बहुगुणा, प्रवक्ता डाॅ0 आर.पी. रतूड़ी, लखपत बुटोला, राजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, अभिषेक सिंह, प्रदेश सचिव भरत शर्मा, राजेश पाण्डे, गिरीश पुनेड़ा, नवीन पयाल, राजेश चमोली, शोभा राम, महेश जोशी, अनिल नेगी, देवेन्द्र सती, अजय नेगी, महानगर महिला अध्यक्ष कमलेश रमन, चन्द्रकला नेगी, पुष्पा पंवार, मोहन काला, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, संग्राम पुण्डीर, राजीव महर्षि, दीप बोहरा, नवीन पयाल, राकेश नेगी, देवेन्द्र बुटोला, सुनित राठौर, नागेश रतूड़ी, सुलेमान अली, लाखीराम बिजलवाण, अश्वनी बहुगुणा, सावित्री थापा, राजीव केष्टवाल, सुधीर सुनेहरा आदि कांग्रेसजनों ने श्रीमती शीला दीक्षित के चित्र पर पुष्प अर्पित किये तथा दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मोबाईल गेम Pubg खेलने का आदि होने के कारण घर वालो के डाँटने व न खेलने देने पर घर से भागे 5 बच्चे

देहरादून*

दिनांक 11.07.2019 को वादीगण श्री शमून राणा पुत्र श्री एस.एस. राणा व श्री डेनियल पुत्र श्री रफिक मसिह निवासी सपेरा बस्ती शहंशाही आश्रम थाना राजपुर देहरादून द्वारा दी गयी तहरीर बावत वादीगण के पुत्र क्रमशः साहिल राणा-15 वर्ष व आशीष-13 वर्ष के सुबह स्कूल जाने में वापस पर न आने पर थाना हाजा पर गुमशुदगी क्रमांक 12/19 में 13/19 पंजीकृत की गयी । गुमशुदा की तलाश मालुमात हेतु राजपुर, कोठालगेट, कोल्हूखेत, रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी के आस-पास के क्षेत्र की सी0सी0टी0वी0 फुटेज का अवलोकन कर गुमशुदाओं के सम्बन्ध में फोटो पम्पलेट तैयार कर सभी वट्सअप ग्रुप में सूचना प्रेषित करते हुए मालुमात/पूछताछ की गयी। दोनो बचो के मोबाईल गेम Free Fire, Pubg खेलने का आदि होने के कारण गुमशुदाओं की जानकारी हेतु उनकी गेम आईडी प्राप्त कर एस.ओ.जी/ साईबर सैल के माध्यम से सम्बन्धित कम्पनी को भी प्रेषित की गयी।
दिनांक 22.07.2019 को वादीगण सायरा बानो पुत्री मो) शमीम, श्रीमती संगीता पली मुखदेव निवासीगण खोला गाव संपेरा बस्ती राजपुर व श्री रामेश्वर पुत्र दुर्जन नि0 कुठलगेट राजपुर द्वारा दी गयी तहरीर बावत वादीगण के भाई पत्र क्रमशः सर्फराज-13 वर्ष, शुभम-16 वर्ष व राहुल-10 वर्ष के घर से स्कूल जाने व वापस न आने पर थाना हाजा पर क्रमशः गुमशुदगी क्रमांक 15/19, 16/19 व 17/19 पंजीकृत किया गया।
थाना क्षेत्र से अकस्मात 05 नाबिलकों के गुमशुदा होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा तत्काल टीम गठित कर । नाबालिक गुमशुदाओं की तलाश हेतु धाना/जनपद/बाहरी राज्यों हेतु रवाना किया गया। जांच पूछताछ व एस.ओ.जी. के माध्यम से सर्विलांस की मदद द्वारा गुमशुदा साहिल राणा व आशीष को नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन थाना सिंहानी गेट नई दिल्ली से बरामद किया गया तथा अन्य सर्फराज, शुभम व राहुल के रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन पर होने की सूचना पर गुमशुदाओं के परिजनों से सम्पर्क कर दिल्ली में उनके परिजनों के पास भेजा गया।
दिनांक 23.07.2019 गठित टीम द्वारा सभी गुमशुदा 05 बच्चों को सुकशल बरामद किया गया। बच्चों द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया सभी बच्चे ऑनलाईन मोबाईल गेम Free Fire, Pubg खेलने के शौकीन है तथा घर वालों द्वारा गेम खेलने से मना किये जाने पर घर से भाग गये। गुमशुदा साहिल कक्षा 10 वीं में व अन्य सभी गुमशुदा केक्षा-7 में पढ़ रहे हैं।
*गुमशुदा बच्चों का विवरण*
1. साहिल राणा पुत्र श्री शमून राणा उम्र-15 वर्ष नि0 सपेरा बस्ती शहंशाही आश्रम थाना राजपुर देहरादून।
2. आशीष पुत्र श्री डेनियल उम्र-13 वर्ष नि0 सपेरा इस्ती शहंशाही आश्रम थाना राजपर देहरादन।
3. सर्फराज पुत्र श्री शमीम उम्र-13 वर्ष नि. खाला गांव सपेरा बस्ती राजपुर देहरादून।
4-शुभम पुत्र श्री सुखदेव उम्र-14 नि) खाला गांव सपेरा बस्ती राजपुर देहरादून
5. राहुल पुत्र रामेश्वर उम-10 नि0 कोठागेट थाना राजपुर देहरादून।

*बरामदगी टीम*
1- श्री नत्थीलाल उनियाल, थानाध्यक्ष राजपुर
2- श्री ज्योति प्रसाद उनियाल उ.नि थाना राजपुर
3- 3- कानि0 887 अरूण राठौर ,एसओजी कानि प्रमोद पंवार, एसओजी कार्यालय देहरादून।

रायवाला पुलिस द्वारा पैदल चलने वाले कावड़ यात्रियों की जंगली जानवरों से सुरक्षा हेतु बन विभाग के साथ रास्तो पर जरूरी उपाय किये गए

आज दिनांक *23 जुलाई 2019 को थाना रायवाला पुलिस द्वारा कांवड़ यात्रा मे यात्रीयो व वाहनो की बढ़ोतरी होने व पैदल कावड़ यात्रियों की संख्या वृद्धि* होने के दृष्टिगत तथा कल दिनांक 22-07-19 की रात्रि मे वन विभाग कर्मियों व अधिकारियों ने थानाध्यक्ष रायवाला को वन विभाग द्वारा जंगल मे लगे cctv मे भालू व अन्य जंगली जानवर दिखने की सूचना दी, जिस पर त्वरित कार्यवाही कर कावड यात्रा की महत्वता व संवेदनशीलता पर उच्चाधिकारी गणों के संज्ञान मे लाते हुए निर्देशो के अनुरूप अपेक्षित कार्यवाही करते हुए *थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह के नेतृत्व मे थाना रायवाला पर कावड़ यात्रा के दृष्टिगत मार्ग सुधारीकरण व अतिरिक्त कार्यो हेतु पूर्व से गठित विशेष टीम द्वारा* थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले घने जंगल व जंगली जानवर प्रभावित क्षेत्रों मे प्रचलित *कावड़ मेला यात्रा में पैदल कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के मध्यनजर* सड़क किनारे उगी घास व झाड़ियों पर श्रमदान कर मशीनों की सहायता से साफ सफाई करवाई गई तथा चिन्हित व जंगली जानवर प्रभावित क्षेत्रो व स्थानो पर थाना रायवाला पुलिस द्वारा पूर्व से तैयार योजनांतर्गत विशेष रूप से यात्रा हेतु तैयार की गई चेतावनी पट्टी व साइन बोर्ड एव रिफ्लेक्टर लगाए गये l उपरोक्त के अतिरिक्त चिन्हित स्थानों पर सौर ऊर्जा लाइट लगवाई गयी तथा मुख्य मुख्य जंगली व खतरनाक जानवर प्रभावित स्थानो पर पैदल व वाहनो से यात्रा कर रहे कांवड़ियों की सुरक्षा के दृष्टिगत कावड़ियों को उक्त स्थानों पर ना रुकने देने हेतु ड्यूटी नियुक्त कर चेतावनी व सूचना बोर्ड स्थापित किए गए l