यमकेश्वर विकासखँड के बिनक गाँव में ‘गढ़सलाण विकास समिति पँजी०, दिल्ली’ के सौजन्य से और उद्यान विभाग के सहयोग से क्षेत्रीय निवासियों और पोखरखाल इन्टर कॉलेज में फलदार पौधों के वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध अधिवक्ता और पूर्व विधि एवँ न्याय आयोग के उपाध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी जी ने और सँचालन पत्रकार सूरज कुकरेती जी द्वारा किया गया ।
पहाड़ी क्षेत्रों में जनहित के लिए निस्वार्थ, नि:शुल्क समर्पित ‘गढ़सलाण सँस्था’ के मुख्य अतिथि उद्यान विभाग पौड़ी के चीफ उद्यान विशेषज्ञ डा० नरेन्द्र कुमार जी, कोटद्वार के वरिष्ठ उद्यान विशेषज्ञ डा० एस०एन० मिश्रा, कृषि विभाग से श्री चौधरी जी, सहायक खण्ड विकास अधिकारी श्री रमेश नेगी जी, ग्राम विकास अधिकारी श्री सोहनलाल जोशी जी, उद्यान सहायक ज्ञानचन्द तड़ियाल जी, समाजिक कार्यकर्ता और गढ़सलाण के सहयोगी श्री जगदीश भट्ट जी और पूर्व प्रमुख श्री प्रशाँत बडोनी जीने कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।
उद्यान विशेषज्ञों डा० नरेन्द्र कुमार जी और डा० एस०एन० मिश्रा जी ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण किसानों को सम्बोधित करते हुये फलदार उद्यान, सब्जी, हल्दी, अदरक, मशरूम आदि उत्पादन से रोजगार के लिए प्रोत्साहित किया, और भविष्य में भी गढ़सलाण सँस्था द्वारा चलाये जा रहे नि:स्वार्थ जनहित अभियान को विभाग की योजनाओं से पूरी सहायता करने का आश्वासन दिया ।
डा० नरेन्द्र कुमार जी ने गढ़सलाण द्वारा नि:शुल्क जनसेवा के फलदार वृक्ष-उद्यान और क्विनोआ कृषि अभियान पर जोर देकर कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के उद्येश्य से चलाये जा रहे योगदान की सराहना करते हुये क्विनोआ कृषि उत्पादन की विशेषता से क्षेत्रवासियों को अवगत कराया, जिससे ‘गढ़सलाण’ के सहयोग से पहाड़वासियों को रोजगार उपलब्ध होगा और युवाओं का पलायन भी रुकेगा । मुख्य जरूरत है युवाओं के सँकल्प की ।
कार्यक्रम के बाद गढ़सलाण सँस्था ने भोजन व्यवस्था और 1400 फलदार वृक्षों की पौध का पोखरखाल इन्टर कॉलेज, और ग्रामीणों के साथ-साथ 125 से अधिक विद्यार्थियों को भी घर में रोपण के लिए नि:शुल्क पौधे बाँटे गये ।
आयोजक ‘गढ़सलाण विकास समिति पँजी०’ के अध्यक्ष राजेश राणा, उपाध्यक्ष हरेन्द्र रौथाण, महासचिव वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’, कोषाध्यक्ष थ्यान सिंह रावत, सँगठन सचिव अर्जुन पयाल, गढ़सलाण समिति के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र की सँयोजक श्रीमति ऊषा भट्ट, और गढ़सलाण क्षेत्रीय ग्रामीण सदस्य महिपाल रौथाण, बलवीर सिंह, सतीश रौथाण, मीडिया के बन्धुओं में कमल बिष्ट जी, सूरज कुकरेती जी और सुदीप करुवाण जी ने कार्यक्रम में पत्रकारों की निस्वार्थ भूमिका निभाई । पोखरखाल इन्टर कॉलेज प्रबन्धक सुनील बड़थ्वाल जी ने गढ़सलाण समिति के जनहित आयोजन की प्रशँसा की ।
कार्यक्रम में पधारे ग्रामीणों सहित सभी आगन्तुकों का हार्दिक आभार 🙏
वी०पी० भट्ट ‘सलाणी’
महासचिव, गढ़सलाण
You must be logged in to post a comment.